ब्रेकिंग न्यूज़

घर के सामने सड़क के पास मिली दंपत्ति की खून से लथपथ लाश

इंजीनियर के बेटे की तलाश में जुटी पुलिस, सीसीटीवी की हार्ड डिस्क गायब
पूर्व बर्द्धमान। जिले के मेमारी में आज एक दंपत्ति की कथित तौर पर उनके घर के अंदर गला रेतकर हत्या व फिर उनके शवों को उक्त दंपत्ति के घर से सामने सड़क पर फेंक दिये जाने की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि मृतक दंपत्ति के बेटे की तलाश जारी है। उक्त घटना जिले के मेमारी थाना अंतर्गत काशीरा मोड़ काजीपाड़ा इलाके की है। आज सुबह इलाके के लोग तब सन्न रह गए, जब उन्होंने सड़क पर उक्त दंपती मुस्तफिजुर रहमान (65) व मुमताज परवीन (55) की खून से लथपथ लाश देखीं। सुबह की शुरुआत जब लोग घरों से निकले तो उन्होंने देखा कि सड़क पर पति-पत्नी के शव पड़े हैं। उनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जो किसी हिंसक हमले की तरफ इशारा कर रहे थे। सड़क से लेकर उनके घर तक खून के धब्बे मौजूद थे। इससे शक गहराता जा रहा है कि दोनों को घर से घसीटते हुए सड़क तक लाया गया और बेरहमी से मार डाला गया। उक्त घटना के बाद से दम्पति का पेशे से सिविल इंजीनियर बेटा हुमायूं गायब है। उसकी पुलिस तलाश कर रही है। इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्क बनर्जी घटनास्थल पर पहुंचे। कथित तौर पर दोहरे हत्याकांड की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दंपत्ति का शव घर के सामने मिला, लेकिन घर का कोई भी सामान नहीं खोया गया। केवल सीसीटीवी की हार्ड डिस्क गायब है! स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह साफ तौर पर एक सुनियोजित हत्या है। उनका दावा है कि दोनों की किसी से कोई रंजिश नहीं थी, फिर भी इस निर्ममता से उनकी जान लेना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है।  पुलिस के अनुसार, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। काजीपाड़ा जैसे शांत इलाके में ऐसी जघन्य वारदात ने लोगों के मन में असुरक्षा का सवाल उठ रहा है। बहरहाल जिले के पुलिस अधीक्षक सायक दास ने बताया कि मेमारी थाने की पुलिस को सुबह दम्पति के शवों के मिलने की खबर मिली। जब पुलिस मौके पर गई तो दोनों शव लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा, जांच शुरू हो गई है। अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
00

(कोलकाता)पीएम मोदी का तृणमूल सरकार पर हमला
प्रधानमंत्री आज बंगाल में दो कार्यक्रमों में लेंगे भाग
कोलकाता/अलीपुरद्वार ,28 मई (आरएनएस)। पीएम नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) दो कार्यक्रमों के साथ अलीपुरद्वार आ रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी के इस ‘अचानक बंगाल दौरे’ को लेकर उत्तर बंगाल भाजपा में पहले से ही उत्साह है। सरकारी व अधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री सरकारी समारोह के दौरान अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में शहर गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रदेश भाजपा के एक अन्य नेता ने बताया कि पीएम मोदी के सिक्किम से अपराह्न एक बजे के बाद पश्चिम बंगाल पहुंचने की उम्मीद है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार पीएम अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ”सबसे पहले पीएम सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे और फिर अलीपुरद्वार में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को प्रधानमंत्री पटना के लिए रवाना होंगे। हम सभी उन्हें सुनने के लिए उत्साहित हैं।’ऑपरेशन सिंदूरÓ के बाद यह उनका पहला दौरा होगा।ÓÓ इधर प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”कल दोपहर मैं पश्चिम बंगाल में भाजपा की रैली में शामिल होऊंगा। पश्चिम बंगाल के आम लोगों को पिछले एक दशक से केंद्र की एनडीए सरकार की विभिन्न योजनाएं पसंद आ रही हैं। साथ ही वे तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्ट और अक्षम प्रशासन से भी तंग आ चुके हैं।” मोदी ने पहुंचने से पहले ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोला, लेकिन सवाल उठ रहा है कि पीएम मंच से वह किन मुद्दों पर बात करेंगे, यह तो आज ही पता चलेगा। वैसे राजनीति के जानकारों का मानना है कि इस समय पीएम मोदी का बंगाल दौरे का असर केवल बंगाल की राजनीति में ही नहीं पड़ेगा बरन उनके दौरे का दूरगामी असर बांग्लादेश, पाकिस्तान, चीन व म्यांमार पर भी दिख सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!