मामा की शादी में आए दो भांजों की नदी में डूबने से मौत
गम में बदला खुशी की माहौल, परिवार में मचा कोहराम

बाराबंकी। सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार शाम को शादी में शिरकत करने आए दो बच्चों की सरयू नदी में डूबकर मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया। सूचना पर एसडीएम समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंचकर मौके का मुआएना किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के अलीनगर गांव में शनिवार को शाम करीब 4 बजे मामा की शादी में आए बहराइच जिले के जरवरल रोड थाना क्षेत्र के रेवडा मदरही गांव के विवेक पाल (12) व उपरोक्त जिला और थाना क्षेत्र के रिठौरा गांव के सत्यम पाल (13) खेलते-खेलते गांव से करीब एक किलोमीटर दूर सरयू नदी तक पहुंच गये। दोनों दूसरे बच्चों के साथ वे नदी में नहाने लगे। इस बीच गहरे पानी का अंदाजा न होने के कारण दोनों नदी में डूबने लगे। यह देख बच्चों की चीख पुकार सुनकर पास में जानवर चरा रहे चरवाहे तुरन्त मदद के लिए पंहुचे। उन्होंने नदी में कूदकर बच्चों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक दोनों बच्चे मौसेरे भाई थे। वो अपने मामा देशराज की शादी में आए थे। हादसे से पूरे गांव में गम का माहौल है और परिजनों में कोहराम मच गया है। गांव के लोगों ने बताया कि दोनों बच्चे बहुत ही मेधावी और अच्छे स्वभाव के थे। सूचना पर पहुंची कोतवाली बदोसराय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद गांव के लोगों ने मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और बच्चों की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। इस घटना से यह सीख मिलती है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए हमें विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। नदी या तालाब के पास बच्चों को अकेले नहीं छोडऩा चाहिए और उनकी निगरानी करनी चाहिए। साथ ही, बच्चों को तैरना सिखाना भी आवश्यक है, ताकि वे पानी में सुरक्षित रह सकें। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों ने मृतक बच्चों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।