ब्रेकिंग न्यूज़

पत्नी पर किया शक, फरीदाबाद में 4 बच्चों को लेकर ट्रेन के सामने कूदा पिता

फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद में एक 45 वर्षीय ने अपने 4 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति मनोज महतो है, जो बिहार के लखीसराय का रहने वाला है। वह बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ किराए पर रहता था।
मृतक बच्चों की उम्र 3 से 10 साल है, जिसमें पवन (10), कारू (9), मुरली (5) और छोटी (3) शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि व्यक्ति और उसके 4 बच्चों को एल्सन चौक रेलवे फ्लाईओवर के नीचे देखा गया था।
मनोज ने अपने बच्चों को चिप्स और कोल्डड्रिंक के पैकेट दिलाए थे। मंगलवार दोपहर करीब 1:10 जैसे ही मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल आई, मनोज बच्चों को लेकर पटरी पर कूद गया।
बताया जाता है कि बच्चों ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन मनोज ने उन्हें जकड़ लिया था।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मनोज और चारों बच्चों के क्षत-विक्षत शव इधर-उधर पड़े थे। उनको एकत्र किया गया। मनोज के पैंट में आधार कार्ड और एक नंबर मिला, जिस पर पत्नी लिखा था।
पुलिस ने नंबर पर फोन किया, तो महिला ने खुद को मनोज की पत्नी प्रिया बताया। उसने बताया कि मनोज बच्चों को लेकर पार्क तक गया है। इसके बाद महिला को रेलवे क्रॉसिंग पर बुलाया गया। प्रिया मौके पर पहुंची तो बेहोश हो गई।
प्रिया ने पुलिस ने बताया कि मनोज उसके चरित्र पर शक करता था। वह बेलदारी का काम कर रहा था और ट्रैक के पास सुभाष कॉलोनी में ही परिवार संग रहता था।
प्रिया ने बताया कि जब वह अपने रिश्तेदारों से फोन पर बात करती थी, तो वह उनसे भी बात नहीं करने देता था और झगड़ा करता था।
घटना के दिन भी सुबह दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह बच्चों को लेकर बाहर आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!