खुरदूर गांव में महिला की संदिग्ध मौत, कुल्हाड़ी से वार कर की गई हत्या – पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर जिले के कोटा थाना अंतर्गत खुरदूर गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान कुंवरिया बाई के रूप में हुई है, जिसकी लाश घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर खून से लथपथ हालत में मिली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। हत्या की यह वारदात गांव के खार इलाके में हुई, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में घरेलू विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस टीम मृतका की बहन और भांजों से पूछताछ कर रही है और घर से लापता लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
फिलहाल हत्या की वजह और आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।