कोरबा में आफत बनी बारिश: आम जन जीवन अस्त व्यस्त, निचले इलाकों में पहुंचा पानी

कोरबा में लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है, बुधवार रात से हो रही झमाझम बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। शहर के विभिन्न कालोनियों में भी जलभराव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बालको के आजाद नगर क्षेत्र में नाले के उफान पर आने से अंदरूनी बस्तियों में पानी भरने लगा, लोगों के घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर गया, आरएसएस नगर, चिमनीभट्ठा क्षेत्रों में भी जलभराव हुआ। आम लोगों को घरों से निकलने में दिक्कतें हुई तो स्कूली छात्र छात्राओं को भी स्कूल पहुंचने में देरी हुई।
पुरानी बस्ती में पहुंचा हसदेव नदी का पानी
लगातार बारिश से हसदेव नदी भी उफान पर है, जलस्तर बढ़ने से पुरानी बस्ती के गणेश पंडाल भी चारों तरफ से जलमग्न हो गया, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। बांगो बांध के गेट खुलने से जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है।