सचिन पायलट का बयान- 2028 का चुनाव कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी, वोट चोरी पर खोला मोर्चा

रायपुर । कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने पार्टी में चुनावी नेतृत्व को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वर्ष 2028 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में चुनाव व्यक्ति केंद्रित नहीं होता, बल्कि हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी होती है और सभी मिलकर चुनाव लड़ते हैं।
रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र की डबल इंजन सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल दिखावा कर रही है और धरातल पर जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर कोई ठोस काम नहीं हो रहा है। सचिन पायलट बिलासपुर में प्रस्तावित कांग्रेस के ‘वोट चोरीÓ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले ही इस मुद्दे पर कई तथ्य सामने रख चुके हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर लिस्ट साझा न करने के नियम में बदलाव भी संदेह को जन्म देता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आने वाले समय में और खुलासे किए जाएंगे और जनता को बताया जाएगा कि किस तरह से वोट चोरी की जा रही है। इसके तहत कांग्रेस जल्द ही एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी। यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में पारदर्शिता होनी चाहिए और केवल प्रचार-प्रसार नहीं बल्कि वास्तविक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।