जांजगीर-चांपा

सोठी ग्राम में चल रहें सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का चतुर्थ दिवस प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित युवराज पांडे जी के पचरा गीत से झूम उठे भक्तगण ..

संवाददाता – लोकनाथ साहू /

मनमोहन

जांजगीर चांपा :- सोठी ग्राम पंचायत में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का चतुर्थ दिवस प्रसिद्ध राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पंडित युवराज पांडे जी के श्रीमुख वचनों से भगवत रस का पान कर रहे भक्तगण पचरा गीत से झूम उठे ..
ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले से आने वाले आचार्य पंडित युवराज पांडे विगत दिनों पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रातों रात चर्चा में आ गए थें उनके द्वारा व्यासपीठ से गायें गये छत्तीसगढ़ी भक्ति पचरा गीत लोगों को ख़ूब पसंद आया था और यह भक्ति पचरा गीत ट्रेंड पर चल रहा था‌।
श्रीमद्भागवत कथा आज 11 सितंबर से 17 सितंबर तक सोठी ग्राम पंचायत के शासकीय हाईस्कूल मैदान भाटापारा में चलेगा जिसका चतुर्थ दिवस काफ़ी चर्चा में रहा आसपास क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रोता उपस्थित हुए कथा पंडाल के बाहर तक लोग कथा का श्रवण किये इस दरमियान युवा युवक युवतियों ने महाराज जी के प्रसिद्ध पचरा गीत को गाने के लिए एक स्वर में आग्रह करने लगे इस मध्य महाराज जी ने सहज ही पचरा गीत का गान किये पूरा कथा पंडाल में सभी श्रोतागण खड़े होकर नृत्य करने लगें झूमने लगे।
सात दिवसीय चलने वाली इस श्रीमद्भागवत कथा में व्यवस्थापकों द्वारा बताया जा रहा है की प्रतिदिन लगभग आसपास के क्षेत्रों से दस से बीस हजार की संख्या में श्रोताओं कथा सुनने के लिए पहुंच रहें है और उसके अनुरूप भोजन व्यवस्था और पर्याप्त क्षेत्र में पंडाल की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गयी है। आयोजक कार्यकर्ता व्यवस्था में वाहन पार्किंग से लेकर भोजन वितरण तक की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
चतुर्थ दिवस के इस श्रीमद्भागवत कथा में क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री खिलावन साहू जी , जैजैपुर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह जी , सामाजिक कार्यकर्ता कात्रेनगर आश्रम से मनमोहन जी एवं समस्त क्षेत्र के आसपास ग्राम से काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए। कथा के उपरांत महाराज श्री युवराज पांडे जी से व्यक्तिगत भेंट कर सोठी ग्राम के समीप संचालित सेवा कुष्ठ प्रकल्प के विषय से मनमोहन जी ने अवगत कराया एवं संस्था दर्शन हेतु आने का आग्रह भी किया।

संवाददाता – लोकनाथ साहू
संपर्क सूत्र – 6262988543

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!