छत्तीसगढ़
सड़क हादसा में बस्तर फ ाइटर जवान की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार कार से हुई टक्कर

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बस्तर फाइटर जवान रामकृष्ण ककेम की मौत हो गई। यह हादसा बीते शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के महादेवघाट के पास हुआ, जब वह बाइक से आवापल्ली से बीजापुर की ओर आ रहे थे।
रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।मृतक जवान की पहचान रामकृष्ण ककेम के रूप में हुई है, जो इलमिडी गांव के कसारामपारा का निवासी था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
पोस्टमार्टम के बाद जवान का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस ने तेज रफ्तार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।