ब्रेकिंग न्यूज़

कपिल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोलकाता से दबोचा, मांगी थी 1 करोड़ की फिरौती
कोलकाता। मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा को मेल के जरिए जान से मारने की धमकी और 1 करोड़ रुपए की फिरौती हाल में ही मांगी गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने धमकी देने वाले शख्स को पश्चिम बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शख्स की पहचान दिलीप चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दिलीप चौधरी खुद को गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग का मेंबर बताकर कपिल शर्मा को मेल भेजकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांग रहा था। पुलिस के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान दिलीप चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दिलीप ने कपिल शर्मा को लगातार फोन और मेल कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। उसने खुद को कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़ा हुआ बताया था। जानकारी के मुताबिक 22 और 23 सितम्बर को कपिल शर्मा के पास कई बार अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आए। फोन करने वाले ने गोल्डी बराड़ का नाम लेकर डराने की कोशिश की और कहा कि रकम नहीं देने पर गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्रैकिंग कर आरोपित को कोलकाता से गिरफ्तार किया। अदालत ने उसे 30 सितम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा पर संकट आया हो। बीते जुलाई में उनके कनाडा स्थित कैफे पर सप्ताह भर के भीतर दो बार फायरिंग हुई थी। पहली घटना की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी, जबकि दूसरी बार लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की थी। उस दौरान धमकी दी गई थी कि कपिल ने नेटफ्लिक्स शो में सलमान खान को बुलाने की कीमत चुकानी होगी, वरना ‘मुंबई की सड़कों पर एके-47 चलेगी’। लगातार धमकियों और हमलों ने कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बढ़ा दी है। इसी कारण मुंबई पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपित को दबोच लिया। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि दिलीप चौधरी वास्तव में किसी बड़े गैंग का हिस्सा है या फिर नामी गैंगस्टरों का नाम लेकर खुद को खतरनाक साबित करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 30 सितम्बर तक की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। साथ ही, यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वास्तव में आरोपी का गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग से कोई संबंध है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग के बाद कुख्यात लॉरेंस गैंग को कनाडा में आतंकी संगठन घोषित करने की मांग भी उठ चुकी है। ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी और अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने यह मांग की है। उधर, कनाडा की अपराध नियंत्रण मंत्री रूबी सहोता ने इस मांग पर कहा है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। अगर गैंग मानदंड पूरे करता है तो इसे इसे आतंकी संगठन घोषित करने में देर नहीं होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!