जांजगीर-चांपा
कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया नमन

जांजगीर-चांपा ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार समाज को दिशा देने के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने सभी से समानता और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि गांधीजी के विचारों को आत्मसात कर हम समाज में शांति, सद्भावना और स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम,तहसीलदार सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।