उधारी की रकम लौटाने के नाम पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी पति-पत्नी को किया गया गिरफ्तार

बलौदाबाजा । आवेदक हेमंत कन्नौजे निवासी ठाकुर देव चौक पुरानी बस्ती बलौदाबाजार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आरोपी हेमलाल सिन्हा एवं उसकी पत्नी पिंकी सिन्हा द्वारा चेक में अधिक रकम लेखकर, उसे बाउंस करने एवं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया जाना उल्लेख था। कि जांच पर यह पाया गया कि प्रकरण में आरोपियों द्वारा प्रथम बार दिनांक 16.09.2019 को आवेदक हेमंत कन्नौजे को ब्याज में रुपया दिया गया तथा इसके एवज में 02 नग खाली चेक आरोपियों द्वारा आवेदक से लिया गया। उधारी लिए गए उक्त रकम का आवेदक द्वारा भुगतान कर दिया गया था, इसके बावजूद भी खाली चेक को आरोपियों द्वारा वापस नहीं किया जा रहा था। इसके बाद आरोपियों द्वारा आवेदक से उधारी में दिए गए रकम पर ब्याज की राशि भुगतान करने को कहा गया, जिस पर आवेदक द्वारा ब्याज के रूप में अतिरिक्त रकम भी आरोपियों को दिया गया। इसके बाद भी आरोपियों द्वारा ब्याज में और रकम देने की बात को लेकर आवेदक को मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देते हुए पूर्व में दिए गए खाली चेक में अतिरिक्त रकम भरकर धोखाधड़ी किया गया।जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 951/2025 धारा 420,506,384,34 भादवि एवं 04 कर्जा एक्ट के
तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही करते हुए आरोपी पति-पत्नी हेमलाल एवं पिंकी सिंह को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा आवेदक को रकम उधारी में देना एवं उससे मारपीट कर, जान से मारने की धमकी देते हुए ब्याज आदि के नाम पर अधिक रकम वसूलते हुए आवेदक द्वारा दिए गए खाली चेक में अधिक रकम भरकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपियों को आज दिनांक 04.10.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों के नाम1. हेमलाल सिन्हा उम्र 48 वर्ष निवासी सी-4 राधा विहार कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली 2. पिंकी सिन्हा उम्र 42 वर्ष निवासी सी-4 राधा विहार कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली।