ब्रेकिंग न्यूज़

इसी घर से उठेगी मेरी लाश, पति पवन सिंह के घर पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा, रो-रोकर दी जान देने की धमकी

लखनऊ। भोजपुरी सुपरस्टार और नेता बनने की राह पर चल रहे पवन सिंह की निजी जिंदगी में एक बार फिर भूचाल आ गया है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह जब लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं, तो वहां हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ज्योति ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर रोते-बिलखते हुए पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए और घर में ही जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। यह पूरा विवाद ऐसे समय में हुआ है जब पवन सिंह के बिहार विधानसभा चुनाव लडऩे की अटकलें तेज हैं।
ज्योति सिंह ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया कि वह अपने पति पवन सिंह से मिलने उनके लखनऊ वाले घर आई थीं, लेकिन वहां उनका स्वागत पुलिस ने किया। वीडियो में ज्योति पुलिसकर्मियों से भिड़ती नजर आईं और बिना वारंट के थाने जाने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने रोते हुए कहा, मैं उनकी पत्नी हूं, फिर भी मुझे बेइज्जत किया जा रहा है। जो अपनी पत्नी को पकडऩे के लिए पुलिस भेज रहा है, वह समाजसेवा क्या करेगा।
वीडियो में ज्योति ने सिसकते हुए कहा, अगर जनता इंसाफ नहीं करेगी तो मैं इसी घर में जहर खाकर मर जाऊंगी। इसी घर से मेरी लाश जाएगी। उन्होंने दावा किया कि थाना प्रभारी उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। ज्योति के मुताबिक, उनका और पवन का केस कोर्ट में सिर्फ मेनटेनेंस (गुजर-बसर) को लेकर है, जबकि पुलिस मारपीट या हत्या की धमकी जैसे मामलों का हवाला दे रही थी।
ज्योति ने पवन सिंह पर सबसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ये (पवन सिंह) समाज की सेवा करेंगे, सुधार करेंगे। चुनाव के दौरान मुझे बुलाकर प्रचार कराया, लेकिन 20 दिन बाद ही किसी और लड़की के साथ होटल चले गए। यह कोई पत्नी कैसे बर्दाश्त करेगी।
गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और मामला कोर्ट में है। यह नया विवाद पवन सिंह की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है, क्योंकि वह हाल ही में अमित शाह समेत एनडीए के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं और उनके बीजेपी के टिकट पर चुनाव लडऩे की चर्चा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!