ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
युवक की कैंची मारकर हत्या, दो सगे भाई गिरफ्तार

रायपुर। भाठागांव बीएसयूपी कालोनी जुआ खेलने के दौरान दो सगे भाईयों ने कैची से युवक पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक ताहिर हुसैन 29 वर्ष भाठागांव बीएसयूपी कालोनी का रहने वाला था। बताया जाता है कि कल रात वह जुआ खेल रहा था, तभी किसी बात को लेकर मृतक का आरोपी मदन यादव 32 वर्ष और सूरज यादव 23 वर्ष के साथ विवाद हुआ। जिससे दोनों भाई आवेश में आकर ताहिर पर कैची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।




