शंकर नगर चाम्पा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी चाम्पा थाना से लगभग 500 मीटर की दूरी के मोदी चौक के हैं आरोपी देखें क्या है पूरा मामला,,
आरोपीयो के विरुद्ध धारा 450,302,382 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर,,

आरोपियों द्वारा घर अंदर घुस कर बुजुर्ग व्यक्ति का केबल वायर से गला को दबा कर हत्या कर आलमारी से जेवर व नगदी चोरी कर हो गए थे फरार,,
आरोपियों का नाम दीपक यादव पिता एकादशियां यादव उम्र 30 वर्ष साहिद बेग पिता सलीम बेग उम्र 26 वर्ष दोनों निवासी चाम्पा थाना चाम्पा जिला जांजगीर चांपा
जांजगीर चाम्पा।रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर नगर में हुए हत्या का संतोष कुमार पांडेय ने 26 जून को थाना चांपा में एफआईआर दर्ज कराया की मृतक छोटेलाल पांडेय का शव अपने मकान में मृत पड़ा है पास में लाल रंग का वायर तथा घर का आलमारी टूटा है जिसका शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में वायर से गले की स्वासनली को दबाने से मृत्यु होना लेख करने पर थाना चाम्पा पर अपराध क्रमांक 268/24 धारा 450,302,382 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान मृतक के घर के आसपास के सी सी टी व्ही कैमरा, संदेहियों के कथन पर आरोपीगण घटना के आसपास मृतक के मकान पास से आरोपी दीपक यादव के मेहरून कलर के हौंडा एक्टिवा में मृतक के घर तरफ जाते दिख रहे है जिसपर उक्त दोनों व्यक्तियों की पहचान कर गवाहों के समक्ष पूछताछ मेमोरेंडम में अपना अपराध स्वीकार किये जो बताये की मृतक के डेयरी दुकान के पास मकान होने व वही आरोपी दीपक यादव का जरी चना का दुकान होने से जान पहचान था जिससे आरोपी दीपक के साथ मृतक के मकान भी गया है तथा आरोपी साहिद भी मृतक के घर जा चुका था आरोपीगणो को मालूम था कि दिनांक घटना 26-06-2024 को मृतक घर मे अकेला है मृतक का लड़का अमित खाटू श्याम गया है तब दोनों प्लानिंग कर दोपहर 01 बजे दोनों शराब पीकर अपने स्कूटी से मृतक के घर जाकर मृतक के बिस्तर में बैठकर मृतक के खाना खाने के बाद बिजली के वायर से मृतक में गला को फसा कर तथा हाथ व पैर को साहिद पकड़ा था, जिसको हत्या करने के बाद लोहे के सुमा से आलमारी का लाकर को तोड़कर अंदर से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमका,व नगदी रकम को चोरी कर लिए थे पैसा को आपस मे बांट लिए तथा लगातार पुलिस के पूछताछ से सोने के जेवर को कुदरी बैराज में पकड़े जाने के डर से गहरे पानी मे फेक देना बताये आरोपी गणो के मेमोरेंडम पर स्कूटी,मोबाइल लोहे का सुमा व लाल रंग का केबल वायर तथा जुमला 6700/ रुपये को बरामद किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी. डा. नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा सायबर सेल प्रभारी पारस पटेल उपनिरी के डी बनर्जी, ASI विवेक सिंह, दिलीप सिंह, मुकेश पांडेय, अरुण सिंह, प्रधान आर. प्रकाश राठौर, अजय चतुर्वेदी, वीरेंद्र टंडन, महिला प्रधान श्यामा जसवाल, आर दिकेश्वर साहू, नितिन द्विवेदी, माखन साहू, संकर राजपूत, पदम राज सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी,सायबर सेल जांजगीर से प्रधान आर. मनोज तिग्गा, प्रधान आर विवेक सिंह, आर. रोहित कहरा, आर. आनंद सिंह, प्रदीप दुबे, मोहमद शाहबाज, गिरीश कश्यप सराहनीय रहा।