कोसमन्दा में आजीविका शेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन,,
जिपं. सदस्या उमा राठौर की अनुशंसा स्वीकृति हुआ था राशि,,

कोसमन्दा में आजीविका शेड निर्माण का हुआ भूमिपूजन,,
जिपं. सदस्या उमा राठौर की अनुशंसा स्वीकृति हुआ था राशि,,
जांजगीर चाम्पा।रिपोर्ट सुभम राजपूत। बलौदा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोसमन्दा में जिला पंचायत श्रीमती उमा राठौर ने अपने 15 वित्त योजना मद से वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में ग्रामीणों की मांग पर 2 लाख की लागत से आजीविका शेड के लिए स्वीकृत की थी। जिसका आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता राजेंद्र राठौर ने अपने समर्थकों के साथ आजीविका शेड निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया। इस दौरान ग्राम के मण्डल उपाध्यक्ष श्रीमती रथ बाई राठौर, शोभा राम यादव, हीरालाल सूर्यवंशी, रामाधार राठौर, ईश्वर कश्यप श्रीराम खरे, पुनिराम कश्यप, संयोजक उत्तम कश्यप, शिव सूर्यवंशी, दिनेश राठौर, जनपद सदस्य संजय रत्नाकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।