मंदिर की घंटी व दान पेटी,चांदी का मुकुट चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,,भेजा गया न्यानिक रिमाण्ड पर,,

मंदिर की घंटी व दान पेटी,चांदी का मुकुट चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,,भेजा गया न्यानिक रिमाण्ड पर,,
आरोपी का नाम
1 सहदेव पिता स्वर्गीय वेद राम पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी मोहतरा थाना नवागढ़
2 चंद्रशेखर पटेल उर्फ गुड्डू पिता विश्राम पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी मोहतरा थाना नवागढ़
जांजगीर चाम्पा। संवाददाता-कृष्णा टंडन। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बर्रा स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में चोर मंदिर के समान को चोरी कर लिया है। प्रार्थी गेंदराम पटेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 18 सितम्बर को सुबह 5 बजे करीब सिद्ध बाबा मंदिर बर्रा का पुजारी मंदिर पूजा करने गया तो देखा कि मंदिर में लगे दो नग घंटी और दान पेटी कीमती 6500 रुपए को अज्ञात चोर के द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गए है की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 361/ 24 धारा 331,(4)305 BNS कायम किया गया, प्रार्थी शिव प्रसाद साहू निवासी मिसदा के द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 17 सितम्बर की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी द्वारा बर्रा मोड़ के पास के पास हनुमान मंदिर में हनुमान जी की चांदी की मुकुट वजनी 40 तोला को अज्ञात चोरी के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए है की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्र 363/24 धारा 331(4)305 BNS कायम कर विवेचना एवं आरोपी पता साजी में लिया गया, विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा चोरी गए माल की पतासाजी हेतु अलग- अलग दो टीम बनाकर रवाना किया गया था जरिए मुखबीर सूचना मिला की सहदेव पटेल को घटना दिनांक के दिन रात्रि में मंदिर के आसपास घूमते हुए देखा गया है, जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया आरोपी के द्वारा अपने साथी चंद्रशेखर पटेल के साथ दोनों जगह की मंदिरों से घंटी, चांदी के मुकुट और दान पेटी को चोरी करना बताए एवं अपने घर में चांदी के मुकुट और घंटी को छुपाना बताया और चंद्रशेखर पटेल के पास में दान पेटी को होना बताया आरोपीयो के निशान देही पर चांदी का मुकुट, घंटी को जप्त किया गया एवम दान पेटी को तालाब में फेकना बताया जिसे बताए अनुसार तालाब के अंदर जाल फेकवाकर दान पेटी को बारामद किया गया,आरोपीयो के द्वारा सिद्ध बाबा शिव मंदिर और बर्रा मोड़ हनुमान जी के मंदिर से चोरी करने के आरोप में पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया। कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक संतोष केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद केशी, आरक्षक जनक राम कश्यप, अनील कुर्रे, श्याम कुमार शांते का सराहनीय योगदान रहा।