सुखरीकला में भव्य करमा नित्य के साथ मां जगदम्बा को दी गई विदाई,,

सुखरीकला में भव्य करमा नित्य के साथ मां जगदम्बा को दी गई विदाई
उमरेली। ब्यूरो रिपोर्ट। चांपा नगर के समीप स्थित है,कोरबा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित ग्राम सुखरी कला। ग्राम सुखरी कला इन दिनों मां जगत जननी मां दुर्गा की भक्ति में रमा है जिसकी विदाई के अवसर पर जय महाकाल दुर्गा उत्सव समिति के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक नित्य कर्म के साथ मां अंबे की विदाई की जारी है जिसमें गांव में शोभायात्रा निकालकर पूरे गांव का भ्रमण मां जगत जननी मां दुर्गे को कराया जा रहा है। जिसमें गांव के माता बहने घर के सामने कलश चौक आरती कथा लेकर मां जगत जननी मां दुर्गे को अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। जय महाकाल दुर्गा उत्सवसमिति के सदस्यों ने बताया कि पूरे गांव में मां जगत जननी मां दुर्गे की शोभायात्रा निकल जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ी परंपराओं को महत्व देते हुए स्थानीय क्षेत्रों को महत्व देते हुए कोरबा जिला महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में जाने जाने वाला ग्राम मड़वारानी करमा नित्य कलाकारों को आमंत्रित कर मां जगत जननी मां दुर्गा मूर्ति का आज विसर्जन बड़े उल्लास के साथ किया जा रहा है।