नई दिल्ली

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में दिखने लगा सुधार, गंभीर से मध्यम श्रेणी के करीब पहुंचा

नई दिल्ली । दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हफ्तों बाद सुधार दिखने लगा है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 211 पर पहुंच गया, जो मध्यम श्रेणी के करीब है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 268 दर्ज किया गया था, जो खराब श्रेणी में था, लेकिन बुधवार सुबह 8 बजे यह 211 पर आ गया।बुधवार को राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में 15 में एक्यूआई मध्यम, जबकि अन्य में एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज है। दिल्ली में इस हफ्ते रविवार से बुधवार तक एक्यूआई का स्तर देखें तो यह लगातार सुधार करता दिख रहा है। सोमवार को एक्यूआई 273 और रविवार को 285 था।बुधवार को इंडिया गेट का एक्यूआई 169, अलीपुर में 198, आया नगर में 164, चांदनी चौक में 187, आईटीओ में 169, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 125, वसुंधरा में 114 और नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई 158 दर्ज किया गया।सिर्फ आनंद विहार और द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआई 248 से 250 है। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण की पाबंदियां लागू हैं, जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बीएस -3 वाले पेट्रोल वाहनों और बीएस -4 के डीजल वाहनों के दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध है।इनमें बाहरी राज्यों में पंजीकृत वाहन भी शामिल हैं। सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक है। 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश है।सभी स्कूल भी हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं। 0 से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 को बहुत खराब, 401 से 450 को गंभीर और 450 से अधिक खतरनाक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!