ब्रेकिंग न्यूज़
सरकार 1,500 रुपये से ज्यादा के कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाएगी, ये घोर अन्याय

नईदिल्ली । कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है, जबकि पूंजीपतियों को टैक्स में राहत दी जा रही है।उन्होंने ये भी दावा किया कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। राहुल ने लिखा, सुनने में आ रहा है कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। आपकी जरूरत की चीजों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है। जरा सोचिए अभी शादियों का सीजन चल रहा है। लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इक_ा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1,500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने जा रही है।