सिवनी नैला में चल रहे भागवत कथा में शामिल हुए भाजपा नेता रवि पाण्डेय

सिवनी नैला में इन दिनों आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के कथा व्यास प्रवीण मिश्रा ने भक्तों को विभिन्न प्रसंगों से अवगत कराया। अपने प्रवचन में उन्होंने परीक्षित मोक्ष की कथा, भगवान के स्वधाम गमन और श्रीकृष्ण के भागवत में प्रवेश जैसे आध्यात्मिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
इस अवसर पर भाजपा नेता रवि पाण्डेय ने भी कथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और व्यासपीठ का आशीर्वाद लिया। आयोजन स्थल पर वस्त्रकार परिवार सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने कथा का श्रवण कर धर्म और अध्यात्म का लाभ उठाया।
आयोजन की व्यवस्थाएं
कथा का आयोजन रामनारायण एवं सुनीता वस्त्रकार द्वारा किया गया, जिन्होंने समर्पित भाव से सभी व्यवस्थाएं संभालीं। कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।आयोजन में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण कर धर्म के प्रति अपनी आस्था प्रकट की और व्यासपीठ से प्रेरणा लेते हुए जीवन में धर्म और सदाचार के पालन का संकल्प लिया।