ब्रेकिंग न्यूज़

साजा सीएमओ की मनमानी, विधायक कार्यालय के आदेश की कर दी अवहेलना

महज 2-3 छोटी ट्राली पैरा भंडारण, साल भर चलेगा कैसे

साजा । सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार साजा सीएमओ की मनमानी चरम पर है लोक हित के जुड़े हुए कार्यो की लगातार अनदेखी की वजह से साजा नगर पंचायत के लोग आए दिन परेशान होते दिखाई दे रहे हैं । जनहित से जुड़े कार्यो की अनदेखी कर आम जनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । ऐसे ही एक मामले में क्षेत्रीय विधायक कार्यालय द्वारा साजा सीएमओ कों फ़ोन के माध्यम से कहा गया था कि नगर मवेशियों के लिए पराली इक_ा कर गौठान में जमा करा देवे ताकि नगर के मवेशियों के चारा इंतिज़ाम के साथ-साथ किसानो से पराली माँगकर गौठानो में इक_ा कराया जा सके जिससे भविष्य में आवश्यकता पडऩे पर चारा को उपयोग में लाया जा सकेगा किंतु नगर के सीएमओ साहब की अपनी अलग नीति और योजनाओ के चलते इस वर्ष चारा संग्रहण भी नहीं हो पाया जबकि शासन द्वारा बाकायदा पैरा एकत्र करने की मशीन नगर पंचायत साजा को पूर्व से ही प्राप्त है इसके बावजूद नगर के सीएमओ साहब ने पैरा इक_ा करने जैसे महत्वपूर्ण कार्य को करने की आवश्यकता नहीं समझी । अब ऐसे में सवाल उठता है कि नगर के कांजी हाउस में पकड़े गए मवेशियों के लिए साल भर का चारा कहाँ से आयेगा ? क्या विधायक के आदेश का पालन करना उचित नहीं समझा गया ? और जब पैरा एकत्र करने की मशीन था तो नगर पंचायत सीएमओ ने पैरा इक्कठा क्यो नहीं कराया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!