विघ्न बाधा दूर करने के एवज में 10 लाख नगदी एंव एक मोबाईल को पीड़ित से लेकर किया धोखाधडी,,
विघ्न बाधा दूर करने के नाम से लाखो रूपया का धोखाधडी करने वाला फरार आरोपी को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की कार्यवाही,,

जांजगीर चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी कुमार पाटले उम्र 55 साल निवासी कुरमा थाना बलौदा आरोपियों के विरूद्ध धारा 420,120 बी,328 भादवि के तहत् कार्यवाही कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर धोखाधड़ी संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए पूर्व मे 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमाण्ड पर आनंद मिरी निवासी कोटमीसोनार थाना अकलतारा जिला जांजगीर को विघ्न बाधा दूर करने के नाम पर 10 लाख नगदी एंव एक मोबाईल को लेकर धोखाधडी करने के संबध मे लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 89/24 धारा 420,120बी,328 भादवि का अपराध दिनांक 09.02.2024 के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी विनोद कुमार सूर्यवंशी उर्फ विक्रम, जगदीश प्रसाद लहरे उर्फ कल्लू को दिनांक 10.02.24 को गिर.कर रिमांड पर भेजा जा चुका है।प्रकरण के आरोपी कुमार पाटले साकिन कुरमा फरार था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 04.04.2024 को रिमांड पर भेजा गया है, प्रकरण के अन्य 02 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।