नगर निगम अलवर का राजस्व अधिकारी और उसका दलाल जयपुर में 3 लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम अलवर के राजस्व अधिकारी युवराज युधिष्ठिर मीणा और उसके दलाल मुकेश (प्राइवेट व्यक्ति) को 3 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विधानसभा गेट के पास की गई कार्रवाई।एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फर्म को अलवर नगर निगम क्षेत्र में यूडी टैक्स एकत्रित करने का टेंडर मिला है। टेंडर की सर्वे रिपोर्ट और डाटा कलेक्शन को वेरिफाई करने के एवज में राजस्व अधिकारी द्वारा 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की जयपुर नगर-द्वितीय इकाई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश किलानिया के नेतृत्व में मंगलवार रात विधानसभा गेट के पास ट्रैप की कार्रवाई की। उपाधीक्षक अभिषेक पारीक और निरीक्षक छोटीलाल की टीम ने आरोपियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई एसीबी के कड़े रुख और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।