ब्रेकिंग न्यूज़

सांड के सवार बनने की अनोखी दास्तान : जयपुर की लो-फ्लोर बस में सांड की वजह से हंगामा

जयपुर । जयपुर में सोमवार रात एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जब लो-फ्लोर बस को सवारियों की नहीं, बल्कि एक गुस्साए सांड की मेहमाननवाजी करनी पड़ी। हरमाड़ा थाना इलाके के टोड़ी मोड़ पर दो सांडों के आपसी संघर्ष का मैदान बस के अंदर जा पहुंचा, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक रात करीब 8:30 बजे अजमेरी गेट से हरमाड़ा के लिए रवाना हुई बस जब टोड़ी मोड़ पर रुकी, तभी दो झगड़ते सांड वहां आ धमके। इनमें से एक सांड बस में घुस गया, जिससे अंदर बैठी गिनी-चुनी सवारियों की सांसें अटक गईं। जान बचाने के लिए लोग खिड़कियों से कूदने लगे, जबकि ड्राइवर और कंडक्टर भी दरवाजे से निकलकर भाग निकले। बस के अंदर घुसे सांड ने शीशे तोड़ दिए और अंदर जमकर उत्पात मचाया। वहीं, दूसरा सांड बस के दरवाजे पर खड़ा रहा, जिससे कोई दोबारा बस के पास फटकने की हिम्मत नहीं कर सका। स्थानीय लोग बस को भगाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ड्राइवर-कंडक्टर की गैरमौजूदगी में कोई उसे हिला भी नहीं सका। करीब आधे घंटे तक यह अनोखा ड्रामा चलता रहा, जब तक स्थानीय लोगों ने सांडों को किसी तरह अलग नहीं किया। इसके बाद ही बस को दोबारा कब्जे में लिया जा सका। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस के अंदर घुसे सांड को तांडव मचाते और ड्राइवर-कंडक्टर को जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिरकार, शहर में बेसहारा पशुओं की ऐसी स्थिति क्यों बनी हुई है कि वे सड़कों और अब बसों तक में घुसने लगे हैं? दूसरी ओर, यह वाकया उन यात्रियों के लिए भी एक चेतावनी है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है – इसलिए सफर करते समय सतर्क रहना ही बेहतर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!