पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दो साल के बेटे को लेकर फरार आरोपी लोरमी से गिरफ्तार
कोरबा पुलिस ने 48 घंटे में आरोपी को दबोचा, बच्चे को सुरक्षित बरामद किया

कोरबा | पत्नी की हत्या कर दो साल के बेटे को लेकर फरार हुए आरोपी राजकुमार यादव को कोरबा पुलिस ने लोरमी, जिला मुंगेली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना 13 अप्रैल को रामसागरपारा, कोरबा की है, जहां मृतिका दुर्गा राजपूत (22) का शव घर के भीतर बेड पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर आरोपी राजकुमार यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। आरोपी घटना के बाद दो साल के बेटे रियांश को लेकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। लोरमी बस स्टैंड के पास आरोपी के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में पत्नी द्वारा चरित्र पर संदेह को लेकर झगड़े की बात स्वीकारते हुए हत्या करना कबूल किया। आरोपी के साथ सुरक्षित बरामद हुए बच्चे को परिजनों को सौंप दिया गया है।