वीआईपी सिटी नैला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पावर योगा जुंबा क्लास द्वारा योग उत्सव का आयोजन,,

वीआईपी सिटी नैला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पावर योगा जुंबा क्लास द्वारा योग उत्सव का आयोजन
नैला। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। वीआईपी सिटी नैला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पावर योगा जुंबा क्लास के तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व प्रोपराइटर मंजू मैम एवं बबीता मैम ने किया, जिनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने योगाभ्यास कर तन, मन और आत्मा को संतुलित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने भाग लिया और विभिन्न योग मुद्राओं, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों का अभ्यास किया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था, बल्कि मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रचार करना था। मंजू मैम और बबीता मैम ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज की व्यस्त जीवनशैली में योग अपनाना न केवल आवश्यक है, बल्कि यह एक सतत जीवन पद्धति बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति तनावमुक्त जीवन जी सकता है और स्वस्थ समाज की स्थापना में योगदान दे सकता है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक ध्यान और सकारात्मक ऊर्जा के संकल्प के साथ हुआ। आयोजन को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया और सभी ने नियमित योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।