50 हजार की रिश्वत के साथ आरआई एसीबी के हत्थे चढ़ा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वत के आरोप में फरार चल रहे गौरेला तहसील के राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौरेला निवासी किसान रंजीत राठौर से कृषि भूमि का सीमांकन कराने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। मामले मे एसीबी पहले ही राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। वह इस पूरे मामले में मध्यस्थता कर रहा था। शिकायतकर्ता ने बताया कि अधिकारी बिना पैसे के काम नहीं कर रहे थे, जिससे उन्हें महीनों चक्कर काटने पड़े। अंतत: परेशान होकर उन्होंने एसीबी से शिकायत की। जांच के बाद टीम नले भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए घनश्याम भारद्वाज को न्यायालय में पेश किया।