कोरबा
ऑपरेशन सिंदूर के सफलता को लेकर बालको में मनाई गई खुशी: पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

कोरबा।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाबी हमले के रूप भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के सफलता को लेकर नगरवासियों ने खुशी जताई है। साथ ही पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई यह कार्यक्रम का आयोजन बालको बस स्टैंड में किया गया।प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और सड़कों पर पाकिस्तान के झंडे बनाकर उनकाप्रतीकात्मक रूप से दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कायराना कृत्य करार दिया।साथ ऑपरेशन सिंदूर के सफलता की खुशी में नगर में आतिशबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई भी बांटी गई एवं भारत माता की जय जैसे नारे भी लगाए गए। कार्यक्रम में बजरंग दल, भाजपा बालको मंडल, स्थानीय पार्षद समेत महिला पुरुष एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।