नेशनल लोक अदालत में 1.47 लाख से अधिक मामलों का हुआ निपटारा,
कोरबा जिला न्यायालय सहित तहसील स्तर पर हुआ हाईब्रिड नेशनल लोक अदालत का आयोजन

कोरबा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार 10 मई 2025 को वर्ष 2025 की द्वितीय हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन कोरबा जिले के जिला एवं तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संतोष शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा की अध्यक्षता में हुआ।इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों में नीता यादव (कुटुंब न्यायालय), संतोष कुमार आदित्य, गरिमा शर्मा, डॉ. ममता भोजवानी, सुनील कुमार नंदे, श्री अविनाश तिवारी, एवं अन्य माननीय न्यायाधीशों की उपस्थिति रही। साथ जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गणेश कुलदीप एवं संघ के अन्य पदाधिकारी भी इस लोक अदालत का हिस्सा बने।नेशनल लोक अदालत में कुल 4,39,245 मामलों को सूचीबद्ध किया गया था, जिसमें 6,144 न्यायालयों में लंबित एवं 4,33,101 प्री-लिटिगेशन मामले शामिल थे। इनमें से 1,47,872 मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर सफलतापूर्वक किया गया।तालुका स्तर पर भी दिखा लोक अदालत का असर व्यवहार न्यायालय, कटघोरा में आयोजित लोक अदालत में 5 खंडपीठों के माध्यम से दांडिक और सिविल प्रकृति के मामलों का समाधान आपसी सहमति से किया गया। यह आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।