कोरबा

तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्रामीणों का सामना हुआ लोनर हाथी से: मची अफरा-तफरी, भागने के फेर में तीन हुए जख्मी

कोरबा । वनमंडल कोरबा के कोरकोमा सर्किल में तेंदूपत्ता तोडने जंगल गए ग्रामीणों का आज सुबह लोनर हाथी से सामना हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों को देख लोनर ने उन्हें मारने के लिए दौड़ाया जिस पर ग्रामीण जान बचाकर भागे और अफरा-तफरी मच गई। इस फेर में तीन ग्रामीण गिरकर जख्मी हो गए। जिनका उपचार वन विभाग ने कराया।जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के जंगल में इन दिनों तीन लोनर हाथी घूम रहे हैं जिनमें से एक लोनर कुदमुरा रेंज के गीतकुंआरी तथा दो पसरखेत के कछार में कल शाम तक मौजूद थे। बताया जाता है कि कछार क्षेत्र में मौजूद लोनर हाथियों में से एक लोनर हाथी आज तडके आगे बढकर कोरबा रेंज के कोरकोमा जंगल पहुंच गया था जिसकी जानकारी न तो वन विभाग को हो सकी थी और न ही ग्रामीणों को। लोनर की मौजूदगी से अनजान बताती, कोरकोमा व केरवा के ग्रामीण प्रतिदिन की भांति तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए आज सुबह 7 बजे के लगभग जंगल के कक्ष क्रमांक 1004 पहुंचे थे। अभी वे जंगल में तेंदूपत्ता तोडने का काम शुरू करते कि इससे पहले उनका सामना लोनर हाथी से हो गया। लोनर ने ग्रामीणों को मारने के लिए दौड़ाया, वे जान बचाकर भागे। इस फेर में तीन ग्रामीण गिरकर जख्मी हो गए। वन विभाग को इसकी सूचना मिलने पर उसके अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोनर की निगरानी करने के साथ चोटिल ग्रामीणों का अस्पताल ले जाकर उपचार कराया। जख्मी हुए लोगों में बताती, कोरकोमा व केरवा के एक-एक ग्रामीण बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!