राजपूत समाज की जमीन से कब्जा नहीं हटा रहे रसूखदार, समाज के लोगो ने की शिकायत,,

राजपूत समाज की जमीन से कब्जा नहीं हटा रहे रसूखदार, समाज के लोगो ने की शिकायत,,
जांजगीर चांपा। रिपोर्ट सुभम सिंह। जिले के लछनपुर गांव में रसूखदारों ने अवैध रुप से कब्जा कर रखा है। इस संबंध में पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कब्जा नहीं हटवाया गया है। यह बातें मंगलवार को जनसुनवाई में राजपुत समाज के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर कहीं।
सामाजिक लोग ने बताया कि लछनपुर गांव के केरझेरिया में खसरा नं 1131 /1 राजपूत समाज की भूमि राजस्व रिकार्ड में पंजीबद्ध है। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन और तहसील कार्यालय के द्वारा नोटिस दिया जायेगा लेकिन आज दिनांक तक नोटिस नही दिया गया है यहां कब्जाधारी के द्वारा बोरा जुट वाले को किराए में दे दिया गया है।
इससे समाज की जमीन अतिक्रमण में चली गई है। पिछले कई दिनों से सामाजिक भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तहसील में मामला चल रहा है। इसके साथ ही उक्त जमीन से अतिक्रमण हटाने को तहसीदार के द्वारा मामला पंजीबद्ध कर लिया है।