यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चांपा पुलिस की कार्रवाई,,,
चेक पॉइंट लगाकर चलाया वाहन जांच अभियान,

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चांपा पुलिस की कार्रवाई, चेक पॉइंट लगाकर चलाया वाहन जांच अभियान,
जांजगीर चांपा। जिले की पुलिस होली त्यौहार को लेकर एक्शन मोड पर नजर आ रही है, इसके साथ ही क्षेत्र के असामाजिक तत्व के लोगो पर भी पुलिस के द्वारा नजर रखी जा रही है, ताकि किसी तरह की अपराध घटित न हो सके , इसी कड़ी में आज चांपा थाना क्षेत्र के बेरियर चौक सहित कई जगहों पर चेक पॉइंट लगाकर चांपा पुलिस की टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा बिना दस्तावेज के वाहन चलाने वाले चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दर्जन भर दुपहिया वाहनों को जप्त किया गया।
इस मामले में कुल 19 प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए समन शुल्क राशि वसूल की गई। बता दें कि चांपा थाना प्रभारी नरेश पटेल ने क्षेत्र के लोगों होली त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।