फिरोजाबाद में 50 हजार का इनामी एनकाउंटर में ढेर, दंपती की हत्या समेत कई केस थे दर्ज

फिरोजाबाद। जिला पंचायत राज अधिकारी के रिटायर्ड ड्राइवर और उनकी पत्नी की हत्या को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार तड़के एनकाउंटर में ढेर कर दिया. बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम भी था. पुलिस के मुताबिक मारा गया बदमाश काफी शातिर था. जिसका नाम अभी हाल ही में शिकोहाबाद में बुजुर्ग महिला पर हमला और लूट मामले सामने आया था. बदमाश की केस हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं प्रयागराज और उन्नाव में एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने पांच बदमाशों के गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक शिकोहाबाद के बंशीनगर में चार मार्च 2025 को पशुओं की रखवाली के लिए पशु बाड़े में सो रहे एक दंपती पर जानलेवा हमला किया था. जिसमें पति की उसी दिन जबकि पत्नी की इलाज के दौरान कुछ दिन बाद मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान शिकोहाबाद के बंशी नगर निवासी मुन्नालाल और उनकी पत्नी मिथलेश के रूप में हुई थी. मुन्नालाल जिला पंचायत राज अधिकारी के रिटायर्ड ड्राइवर थे. यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी थी. इस घटना में सीसीटीवी से कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले थे. इस घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था.
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि बदमाश कि बदमाश के मूवमेंट शिकोहाबाद में एटा रोड पर होने की जानकारी मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर घेराबंदी की गई थी, लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस ने बचाव में गोलियां चलाईं जो बदमाश को लगीं. इसके बाद घायल बदमाश को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाश की शिनाख्त राजू खान पुत्र कल्लू खान निवासी शाहगंज आगरा के रूप में हुई. यह मूलरूप से रामगढ़ इलाके के रैपुरा का रहने वाला था. बदमाश राजू आगरा से आता था और घटनाओं को अंजाम देकर चला जाता था. 15/16 जून को भी घटना को अंजाम दिया था. बदमाश राजू घर के बाहर सोने वाले बुजुर्गों को अपना टारगेट बनाता था और फरार हो जाता था. चार मार्च को शिकोहाबाद के दंपती मुन्नालाल और उनकी पत्नी मिथिलेश का मर्डर राजू ने ही किया था. राजू पर आईजी की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.