ब्रेकिंग न्यूज़
पन्ना में मौत का वाटरफॉल : चिकनी चट्टानों से फिसलकर सैंकड़ों फीट नीचे गुरा युवक, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

पन्ना । मध्य प्रदेश के पन्ना स्थित चांदा सिल्वर वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा हो गया। सैंकड़ों फीट नीचे गिरकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला पवई थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक अपनी बाइक धो रहा था। अचानक फिसल गया और चट्टानों से टकराते हुए सैंकड़ों फीट नीचे गहरे फॉल में गिर गया।
इस हादसे में दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेक पीएम के लिए भेज दिया है।