ब्रेकिंग न्यूज़
पानी में डूबने से तीन भाई बहनों की मौत, खेत के पास बनी पोखर में डूबे तीनों, गांव में पसरा मातम

छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब के पास बनी पोखर में डूबने से तीन भाई बहनों की मौत हो गई है। तीन भाई बहनों की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है। हादसे की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल घटना छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी थाना के अंतर्गत हटवा गांव की है, जहां खेत में भरे पानी में डूबने से तीन भाई बहनों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि स्कूल से लौटकर आये और फिर आम का पेड़ लगाने खेत में चले गये थे। खेत के पास बनी बंधी पोखर में डूबने से सगे तीन भाई बहनों की मौत हो गई।