ब्रेकिंग न्यूज़

सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 36 घंटे में तीनों आरोपी दबोचे

कबीरधाम जिला कबीरधाम पुलिस ने युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में मात्र 36 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की इस त्वरित और समन्वित कार्रवाई को उच्चस्तरीय प्रोफेशनलिज्म का उत्कृष्ट उदाहरण माना जा रहा है।
घटना और पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना महिला थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 70(1), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि तीनों युवकों ने पीडि़ता को जबरन बाइक पर बैठाकर एक सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज, अभिषेक शांडिल्य ने स्वयं मामले की मॉनिटरिंग की। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल और पंकज पटेल के साथ-साथ जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों—डीएसपी अखिलेश कौशिक, प्रतीक चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार चंद्राकर और आशीष शुक्ला—के पर्यवेक्षण में कई विशेष टीमें गठित की गईं।
तकनीकी साक्ष्य और गिरफ्तारी
गठित टीमों ने अपराधियों की धरपकड़, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की जांच के साथ ही मुखबिर तंत्र से मिली सूचनाओं का मिलान किया। इसी क्रम में बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की गई और पूरे जिले से लगभग 150 से 200 संदेहियों को थानों में लाकर गहन पूछताछ की गई। इस पूछताछ से मिले अहम सुरागों को तकनीकी शाखा की जानकारी और डिजिटल साक्ष्यों से जोड़कर आरोपियों की शिनाख्त सुनिश्चित की गई। सघन घेराबंदी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पीडि़ता द्वारा पहचान कार्यवाही में आरोपियों की पुष्टि हुई।
गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जितेंद्र खरे उर्फ जित्तु (22 वर्ष), नसीम अहमद उर्फ छोटू (25 वर्ष), और मोहम्मद सरफराज उर्फ सफ्फु (21 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जांच में यह तथ्य भी उजागर हुआ है कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और पहले भी चोरी जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, रूपक शर्मा, लालजी सिन्हा, योगेश कश्यप, मनीष मिश्रा, उमाशंकर राठौर, महेश प्रधान, अमित कश्यप, संतोष मिश्रा, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वरी साहू राठौर के साथ-साथ साइबर सेल, थाना कोतवाली और जिले के सभी थाना की टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति
कबीरधाम पुलिस ने इस मामले में अपनी “जीरो टॉलरेंस” की नीति को दोहराते हुए आम जनता को आश्वस्त किया है कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों के प्रति सख्ती बरती जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा एवं गरिमा के खिलाफ अपराध करने वाला कोई भी व्यक्ति कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता और उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कबीरधाम पुलिस ने समाज से अपील की है कि अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें और संवेदनशील मामलों में पीडि़ता की गोपनीयता तथा गरिमा बनाए रखने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!