व्यवसायी को अगवा कर गला रेत कर हत्या की

मृतक के परिजनों ने परिचितों पर ही लागाया वारदात का आरोप
मुर्शिदाबाद। महा पंचमी के दिन एक व्यवसायी को उसके परिचितों ने कथित तौर पर अगवा कर हत्या का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया है। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बताया कि, उक्त घटना डोमकल थाना क्षेत्र के गरबरिया इलाके में हुई। इलाके में तनाव व्याप्त है।
आरोप है कि व्यवसायी जिन्नात अंसारी (57) की गला रेतकर हत्या की गई है। पंचमी अर्थात शनिवार रात जिन्नात अंसारी को लहूलुहान हालत में बचाया गया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हरिहरपाड़ा के तरतीपुर गांव के निवासी जिन्नात जमीन का कारोबार करते थे। उनके परिजनों का आरोप है कि शनिवार अपराह्न कुछ परिचित लोग उन्हें अपने साथ ले गए थे। देर रात पुलिस ने गाड़ाबाड़िया के एक मैदान से उन्हें खून से लथपथ हालत में बरामद किया। तुरंत जिन्नात को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि मरने से पहले जिन्नात ने अपने ‘हमलावरों’ के नाम बताए थे। मृतक के बेटे राकिब अंसारी ने कहा, “शनिवार दोपहर पिता को कुछ लोग बुलाकर ले गए थे। इसके बाद ही यह घटना हुई। कारण हम नहीं जानते, लेकिन पिता ने मरने से पहले कुछ नाम बताए हैं। पुलिस जांच करे।” हत्या के पीछे की वजह को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद से झगड़ा हुआ और वहां से हत्या की नौबत आई। घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या हिरासत की खबर नहीं है। डोमकल थाना पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बहरहाल जो भी उक्त घटना को लेकर राजनीतिक रंग भी चढ़ने लगा है और माना जा रहा है कि उक्त घटना का असर राजनीतिक तौर भी पड़ सकता है। जबकि जमीन व्यवसायियों का कहना है कि अगर इस तरह से हत्या की घटनाएं घटेगी तो भला आम व्यवसायी क्या करेंगे।