जिगर के टुकड़े को तालाब में फेंक मां ने लगा ली फांसी, दोनों की मौत

टीकमगढ़ । मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी मां ने अपने जिगर के टुकड़े को तालाब में फेंक कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।दरअसल घटना जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के केलपुरा गांव की है, जहां मासूम बच्चे को तालाब में फेंककर कलयुगी मां ने समीप के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी। पुलिस ने बच्चे का शव तालाब से निकाला और मृतक महिला संतोषी राजपूत के शव को पेड़ से उतारकर पीएम के लिए बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवा दिया है।बताया जाता है कि परिवारिक विवाद के चलते महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल बल्देवगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला के घर में और कौन कौन सदस्य है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पारिवारिक विवाद किससे था यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है।