ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, हथियार और सामग्री बरामद

कांकेर। कांकेर जिले में आज सुबह से जारी पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों ने नक्सलियों की मांद पर छापा मारकर कुल 14 लाख रुपए के ईनाम वाले एक महिला और दो पुरुष नक्सलियों को मौत के घाट उतारा। मुठभेड़ के बाद तीनों नक्सलियों के शव के साथ-साथ हथियार और अन्य नक्सली सामग्री भी बरामद की गई है।मारे गए नक्सलियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
सरवन मडकम उर्फ विश्वनाथ उर्फ बुधराम पुनेम — एसीएम, सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी सचिव; 8 लाख रुपये का ईनाम। राजेश उर्फ राकेश हेमला — एसीएम, नगरी एरिया कमेटी/गोबरा एलओएस कमांडर; 5 लाख रुपये का ईनाम। बसंती कुंजाम उर्फ हिडमें — पीएम, समन्वय/प्रोटेक्शन टीम, मैनपुर-नुआपाड़ा सदस्य; 1 लाख रुपये का ईनाम। बरामद हथियारों में एक स्रुक्र राइफल, एक .303 राइफल और एक 12 बोर बंदूक शामिल हैं, साथ ही अन्य नक्सली सामग्री भी जब्त की गई है। जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर 2025 को कांकेर और गरियाबंद के डीआरजी एवं बीएसएफ के संयुक्त जवान ग्राम छिंदखड़क के जंगल और पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली और मुठभेड़ शुरू हो गई। तीनों नक्सली मारे गए, जबकि इलाके में फायरिंग जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर, आई. के. एलिसेला ने बताया कि मध्य जंगल में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम की कार्रवाई में यह सफलता मिली है। वहीं, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने कहा कि कठिन मौसम और भौगोलिक स्थिति के बावजूद सुरक्षा बल लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने माओवादियों से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ उठाएं, नहीं तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस ऑपरेशन में उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित तुकाराम कांबले, उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर कन्हारगांव विपुल मोहन बाला और पुलिस अधीक्षक गरियाबंद निखिल राखेचा भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि इलाके में सर्चिंग और जांच जारी है, आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!