भरतपुर : कलयुगी शराबी बेटे ने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी, मां भी गंभीर घायल

भरतपुर । जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव रारह में रविवार देर शाम एक दर्दनाक वारदात सामने आई। शराब के लिए पैसे चोरी करने पर हुए विवाद में बेटे ने अपने पिता की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि बीच-बचाव करने पहुंची मां को भी बेरहमी से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पैसे गायब होने पर ऊदल ने बेटे की तलाश शुरू की और गोवर्धन ड्रेन के पास स्थित मोक्षधाम पर प्रहलाद को शराब पीते देखा। पिता ने बेटे से पैसे लौटाने को कहा, जिस पर कहासुनी बढ़ गई। गुस्से में ऊदल ने डंडा उठाकर प्रहलाद को मारा। इसी दौरान प्रहलाद ने डंडा छीनकर अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचीं सुमित्रा ने बेटे को रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रहलाद ने उन्हें भी पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अस्पताल में मौत, मां की हालत नाजुक
ग्रामीणों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रारह ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ऊदल को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में सुमित्रा को जिला अस्पताल भरतपुर रेफर किया गया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
वारदात के बाद आरोपी बेटा प्रहलाद मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची कुम्हेर थाना पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को गोवर्धन ड्रेन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का प्राथमिक उपचार कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
गांव रारह निवासी ऊदल जाटव अपनी पत्नी सुमित्रा के साथ खेत पर बनी झोपड़ी में रहते थे। दो दिन पहले ऊदल ने खेत की मेड़ पर खड़ा सूखा पेड़ 4 हजार रुपये में बेचा था और वह राशि झोपड़ी में रख दी थी। रविवार को ऊदल का छोटा बेटा प्रहलाद उन पैसों को चोरी कर शराब पीने चला गया।