छत्तीसगढ़

समाजिक संस्थान कात्रेनगर आश्रम में आज कन्या पूजन का हुआ आयोजन ..

संवाददाता – लोकनाथ साहू / मनमोहन 

 

क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक संस्थान भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रेंनगर आश्रम में आज शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर भव्य कन्या पूजन का आयोजन कात्रेनगर आश्रम परिसर के भास्कर भवन में किया गया जिसमें संस्था के समीपस्थ ग्राम हथनेवरा , सोठी बस्ती , तिवारीडीपा , धनुवारपारा , रामपुर (सबरिया डेरा) से (दो सौ पंद्रह) 215 देवी स्वरुप कन्याओं का विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। इस पूजन में हथनेवरा ग्राम से पंडित श्री चौबे महाराज जी द्वारा मंत्र उच्चारणों के साथ विधि विधान से माता रानी की पूजा अर्चना एवं आरती गायन किया गया एवं सोठी ग्राम के मातृशक्ति भजन मंडली द्वारा जसगीत की प्रस्तुति दी गई।  इस मध्य संस्था के सचिव श्री सुधीर देव जी , अफरीद ग्राम के सरपंच श्री शाश्वतधर दीवान जी , श्री लक्ष्मी सोनी जी , श्री घनश्याम तिवारी जी , श्री दिनेश चंदेल जी , जयपुरिया परिवार एवं समस्त विद्यालय की शिक्षिका व संस्था के समस्त कार्यकर्ता बंधु भगनी पूजन में काफ़ी संख्या में मौजूद थे।

 

संवाददाता – लोकनाथ साहू

संपर्क सूत्र – 6262988543

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!