ब्रेकिंग न्यूज़

दिल में सिर्फ तकलीफ है’…करूर भगदड़ पर छलका अभिनेता विजय का दर्द, घटनास्थल से जाने की वजह बताई

चेन्नई तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की दुखद घटना पर अभिनेता से नेता बने और टीवीके (तमिझगा वेत्री कझगम) के प्रमुख विजय ने एक वीडियो बयान जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर जारी लगभग पांच मिनट के इस वीडियो में विजय ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसे दर्दनाक हालात का सामना नहीं किया है।वीडियो में विजय ने कहा, मेरे दिल में इस समय बहुत ज्यादा तकलीफ है, और सिर्फ तकलीफ है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। विजय ने कहा, मैं जानता हूं कि लोगों का जो नुकसान हुआ है, कोई भी शब्द उसकी भरपाई नहीं कर सकते। मैं बहुत जल्द ही इस हादसे से प्रभावित सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करूंगा।टीवीके चीफ ने वीडियो में इस बात पर भी स्पष्टीकरण दिया कि हादसे के बाद वह मौके से क्यों चले गए थे। विजय ने कहा, मैं भी एक इंसान हूं। जब करूर की रैली में इतना बड़ा हादसा हुआ तो आखिर मैं कैसे लोगों को छोड़कर जा सकता था? लेकिन मुझे जाना पड़ा, क्योंकि मेरे वहां रहने से स्थिति और बिगड़ सकती थी और ज्यादा अफरा-तफरी मच सकती थी।विजय ने इस घटना के पीछे साजिश का इशारा करते हुए कहा कि सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। उन्होंने कहा, हम अपने अभियान के लिए कम से-कम पांच जिलों में गए, कहीं भी ऐसी कोई घटना नहीं हुई। यह सिर्फ करूर में ही क्यों हुआ? यह कैसे हुआ? जनता सच्चाई जानती है, वे सब कुछ देख रहे हैं। उन्होंने पार्टी के तीन पदाधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुई FIR पर भी बात की और दावा किया कि पार्टी ने अधिकारियों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!