गाय के साथ आपत्तिजनक हरकत, आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद बजरंग दल ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ 7 गुरुवार को विजयादशमी जैसे पावन पर्व के दिन डोंगरगढ़ शहर से एक बेहद शर्मनाक और दुखद घटना सामने आई है। शहर के करबला चौक क्षेत्र में एक युवक द्वारा गाय के साथ आपत्तिजनक हरकत करने का मामला उजागर हुआ है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया। उसके खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया और बाद में उसे स्थानीय पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि डोंगरगढ़ क्षेत्र में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। कुछ महीने पहले भी पास के एक गांव में इसी तरह की शर्मनाक हरकत सामने आ चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। बजरंग दल के सदस्य और भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी शुभम परिहार ने कहा, यह घटना पूरे हिन्दू समाज को आहत करने वाली है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपी को कठोर से कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।