ब्रेकिंग न्यूज़

झारखंड के पलामू और लातेहार में दो सड़क हादसों में छह लोगों की मौत, 11 घायल

पलामू  । झारखंड में पलामू और पड़ोस के लातेहार जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों हादसे कुछ घंटे के अंतराल पर हुए हैं। पहली घटना पलामू जिला अंतर्गत तरहसी थाना क्षेत्र के तरहसी-पदमा मेन रोड पर बुधवार की देर रात हुई। मनातू थाना क्षेत्र से बारात लेकर जा रही एक पिकअप वैन और डीजे साउंड सिस्टम से लदी गाड़ी में बासदेव तिरंगा गांव के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार बच्चों की जान चली गई। जबकि, 11 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेमोरियल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। हादसे की वजह से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
बताया गया कि मनातू थाना के पसिया चुनका गांव निवासी शिवनाथ सिंह चेरो के पुत्र की बारात लेस्लीगंज प्रखंड में बोहिता गांव जा रही थी। बारातियों को ले जा रही पिकअप वैन में 15 लोग सवार थे। इसी दौरान एक मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही डीजे साउंड सिस्टम लदी दूसरी पिकअप वैन के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर के बाद बारातियों से लदी पिकअप गाड़ी पलट गई और उसके नीचे दबकर दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तरहसी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान दो अन्य बच्चों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों में मनातू निवासी 15 वर्षीय बच्चू कुमार, 14 वर्षीय चंदन कुमार यादव, मृतक दूल्हे का चचेरा भाई और एक अन्य बच्चा शामिल हैं। घायलों में शक्ति भुईयां, पवन कुमार, बिट्टू सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार, बिक्रम कुमार, कंचन कुमार, सुधीर कुमार, राजेश सिंह, मनदीप और सकेंद्र कुमार शामिल हैं। टक्कर के बाद डीजे लदा वाहन मौके से फरार हो गया।
दूसरी घटना लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र की मेढारी ओरसा घाटी में गुरुवार सुबह हुई। यहां एक तेज रफ्तार सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!