जमीन विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बटईकेला से एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। सीतापुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक मुन्ना राम और आरोपी छोटा भाई ठाकुर राम दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। अत्यधिक नशे की हालत में दोनों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर बहस शुरू हो गई। यह मामूली विवाद जल्द ही हिंसक हो उठा, और गुस्से में आए छोटे भाई ठाकुर राम ने पास पड़ी जलावन की लकड़ी से बड़े भाई मुन्ना राम के सिर पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुन्ना राम को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ठाकुर राम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।