संजय रत्नाकर मिले नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत से गांव के समस्याओं के बारे में कराया अवगत,,

संजय रत्नाकर मिले नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत से गांव के समस्याओं के बारे में कराया अवगत,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जांजगीर चाम्पा जिले के शक्ति विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसमन्दा के जनपद सदस्य संजय रत्नाकर ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और सक्ति विधायक डॉ.चरणदास महंत से मिलकर गांव की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गांव में जैसे कि बसोर समाज का आज तक किसी प्रकार का कोई मुक्तिधाम नही बना हैं। और समाज मे किसी ब्यक्ति का निधन होता है तो दाह संस्कार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। उसी प्रकार से गांव के अन्य समुदाय का भी यही हाल हैं कहकर डॉ. महंत को अवगत कराया गांव से होकर गुजरे NHI के किनारे लगे किसानों के खेत मे बारिश का पानी जमा हो गया हैं और फसल नुकसान हो रहा हैं। इसको जल्द निकरण करने के लिए डॉ चरणदास महंत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया हैं। इसी प्रकार सूर्यवंशी मोहल्ला अम्बेडकर चौक में भी बिजली की समस्या को लेकर ट्रांफार्मर हाई वोल्टेज का लगवाने के आग्रह भी किया.गांव में में ऐसे कितनो समस्या के बारे जनपद सदस्य ने बताया और आग्रह किया गांव में एक बार आकर भी ग्रामीणों का परेशान का हल करें। साथ मे संजय रत्नाकर सहित सुरेश यादव,और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे,