जीएडी कॉलोनी की महिलाओं ने मनाया ग्रीन डे, ड्रेस कोड के तौर पर हरे रंग की साड़ी पहन कर महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश,,

जीएडी कॉलोनी की महिलाओं ने मनाया ग्रीन डे, ड्रेस कोड के तौर पर हरे रंग की साड़ी पहन कर महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश,
जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा स्थित जी.ए.डी कालोनी में ग्रीन डे के अवसर पर महिलाओ द्वारा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे कालोनी के महिलाओं के द्वारा केक काटकर ग्रीन डे मनाया हैं। सभी महिलाओ ने ड्रेस कोड के तौर पर हरे रंग साड़ी पहन कर ग्रीन डे में शामिल हुई । कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण सरक्षण का संकल्प भी लिया गया।कालोनी के महिलाओ ने कहा कि यदि हम अपने जीवन से प्यार करते है तो इसी तरह पेड़ पौधों से लगाव अनिवार्य है । पेड़ पौधे है तो जीवन है यदि पर्यावरण ही संतुलित नही रहा तो जीवन का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाएगा। हम सबका कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए और उनको सरक्षित भी करें । महिलाओं ने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगा कर उसके देखभाल का संकल्प किया है।।इस दौरान नवधा,राधा,कौशल्या जोगी,सुजाता डहरिया, खुश्बू शुक्ला,विनिता पांडेय,सुनती खांडे,लता मिलन, रजनी मानिकपुरी,गौरी यादव,रजनी भारद्वाज,संगीता डाहरे,भारती आदि उपस्थित थे ।