आयुध निर्माण फैक्ट्री द्वारा आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन,,

जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। यंत्र इंडिया लिमिटेड मुख्यालय नागपुर में भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुपालनार्थ अधिक से अधिक कार्य हिंदी में निष्पादित किए जा रहे हैं । राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु दिनांक 08 अगस्त को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन यंत्र इंडिया लिमिटेड आयुध निर्माणी अंबाझारी नागपुर में आयोजित किया गया। उस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जनसंपर्क विभाग में पदस्थ डॉ. सुरेश पैगवार जो कि हिंदी के कवि हैं को यंत्र इंडिया लिमिटेड राजभाषा विभाग नागपुर द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से डॉ. सुरेश पैगवार प्रतिभागी रहे।
यंत्र इंडिया लिमिटेड के कार्यवाहक अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गुरु दत्त रे जी के कुशल नेतृत्व में, नरेश गडपाल, राजभाषा अधिकारी के संयोजन में और कवि राम वृक्ष गुप्ता ‘एहसास’ के संचालन में शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेल संपन्न हुआ ।
राजभाषा को समर्पित यंत्र इंडिया लिमिटेड नागपुर में कविताओं के माध्यम से हिंदी का प्रचार प्रसार और राजभाषा के प्रति लोगों के रुझान के लिए यह कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है।
वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर, ईश्वरी यादव, संतोष कश्यप, भैया लाल नागवंशी, सतीश सिंह, हर प्रसाद निडर, हजारी कुर्रे, महेश राठौर मलय, रमेश सिंघानिया, महेंद्र राठौर, संतोषी महंत ‘श्रद्धा’, दिनेश रोहित चतुर्वेदी, दयानंद गोपाल, आनंद पांडेय, अदब जांजगीरी, उमाकांत टैगोर, शरद यादव ‘अक्स’, सोमप्रभा तिवारी, ममता तिवारी, पुनीता दरियाना, विनोद गोपाल, जे. पी. यादव, उमेश यादव, रितंभरा कश्यप, गौरव राठौर और सूरज खरे आदि ने बधाई प्रेषित किया है।