Blogकृषिक्राइमखेलगैजेट्सछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदुर्ग संभागदेशधार्मिकबस्तर संभागबिलासपुर संभागमनोरंजनराजनीतिरायपुर संभागलाइफ स्टाइलविदेशव्यापारसरगुजा संभाग
गौ सेवा समिति हथनेवरा के युवाओं ने मनाया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार पोरा,,गौ वंश का किया पूजा और खिलाया हरा चारा,,
गौ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लगातार किया जा रहा हैं गौ वंशो का देखभाल व कर रहे हैं प्राथमिक उपचार,,

गौ सेवा समिति हथनेवरा के युवाओं ने मनाया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार पोरा,,गौ वंश का किया पूजा और खिलाया हरा चारा,,
जांजगीर चाम्पा। रिपोर्ट कृष्णा टण्डन। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत ग्राम हथनेवरा गौ सेवा समिति ने छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्यौहार पोला के उपलक्ष में गौ सेवा समिति में जितने भी घायल गौवंश है जिनका रोज इलाज होता है। गौ सेवक द्वारा उन्हें आज पोला त्यौहार में सभी गौ वंश का पूजा पाठ एवं हरा चारा पानी रोटी हरा सब्जी खिलाया गया, और सभी गौ सेवक गौ माता का पूजा करके उनका आशीर्वाद लिए और सभी गांव के गौ सेवक मिलके एक दूसरे को त्योहार का बधाई दिए ऐसा ही मनाया गया ग्राम हथनेवरा में गौ सेवक द्वारा छत्तीसगढ़ का पर्व पोला त्यौहार।।