बम्हनीडीह हसदेव नदी से हो रहे रेत उत्खनन पर रोक लगाने तहसीलदार कार्यालय का सैकड़ों ग्रामीणो ने किया घेराव,,

बम्हनीडीह हसदेव नदी से हो रहे रेत उत्खनन पर रोक लगाने तहसीलदार कार्यालय का सैकड़ों ग्रामीणो ने किया घेराव,,
जांजगीर चांपा। संवाददाता – कृष्णा टंडन। बम्हनीडीह में इन दिनों हसदेव नदी से जे सी बी मसीन लगाकर रेत निकाल कर सरस्वती शिशु मंदिर के पास गौठान में भारी मात्रा में रेत का भंडारन किया जा रहा है जिससे गायों को बैठने कि जगह नहीं है जिसके चलते वह किसानों के खेत में घुस कर खेतों को नुक्सान पहुंचा रहे हैं इसके साथ ही धान खरीदी केंद्र निर्माण धीन आई टी आई भवन इसके साथ रेत माफियाओं ने शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भागोडीह के सामने भी अवैध रूप से रेत का भंडारन किया है
जब की इस अवैध उत्खनन की पुरी जानकारी बम्हनीडीह तहसीलदार को है पर वह इस पर कार्रवाई करने के बजाए उनको संरक्षण देने का भी आरोप आज ग्रामीणो ने लगाया है और उनके कार्यालय का घेराव भी किया जिसके बाद खनिज विभाग की टिम ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पहुंच कर अवैध रूप से डंप किये गये रेत को जप्त कर बम्हनीडीह सरपंच को सुपुर्द किया है सैकड़ों ग्रामीणों ने यह भी बताया की बम्हनीडीह तहसीलदार के संरक्षण में इस तरह का उत्खनन किया जा रहा है । जिस जगह रेत का भंडारन किया गया है वह बम्हनीडीह तहसीलदार के निवास से महज सौ मीटर की दुरी पर स्थित है उसके बाद भी कोई कार्रवाही नहीं किया गया था।